राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। एमपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व खजुराहो सांसद एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे है। राहुल के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर वीडी शर्मा ने क्राइम ब्रांच में FIR का आवेदन दिया है।

राहुल के अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गये बयान पर सियासत

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर थे। जहां उन्होंने भारत, चीन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयानबाजी की थी। जिसके बाद देश की राजनीति गरमा गई। भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार हमला बोल रहे है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत भाजपा के आधा दर्जन नेताओं ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान तक दे दिए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं के खिलाफ गधा यात्रा: केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और मंत्री रघुराज सिंह का विरोध, कहा- इनकी जगह संसद-विधानसभा में नहीं, बल्कि गधों पर है

कांग्रेस ने BJP नेताओं पर की FIR की मांग, VD शर्मा ने सौंपा आवेदन

इस पर कांग्रेस के नेता केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे है। तो वहीं अब एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे। गुरुवार को उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर आवेदन सौंपा है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम, शिवसेना विधायक का विवादित ऐलान, केंद्रीय मंत्री रवनीत कहा था- देश के नंबर-1 आतंकी Rahul Gandhi 

FIR का आवेदन देने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

एफआईआर का आवेदन देने के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का कृत्य देशद्रोही की श्रेणी में आता है। उन्होंने भारत का अपमान किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की है। आज पूरे प्रदेश में FIR दर्ज कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र: कहा- भाजपा के मंत्री राहुल गांधी को लगातार दे रहे धमकी, SPG सुरक्षा की मांग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m