राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में 2025 के पहले ही दिन से बीजेपी संगठन विस्तार की तैयारियों में जुट गई है। साल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के संगठनात्मक 60 जिलों में जिला अध्यक्षों के चयन के लिए सीनियर नेताओं में रायशुमारी अब पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के लिए लिफाफे खोले जाएंगे। इससे पहले समर्थक जिलाध्यक्ष की लॉबिंग में जुट गए हैं। बीजेपी दफ्तर में दो दिन तक बैठकों का दौर चलेगा। पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक होगी। हर जिले को लेकर वन टू वन चर्चा होगी। जिसके बाद 5 जनवरी तक जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी।
READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नववर्ष 2025 की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, MP के विकास का लिया संकल्प
बताया जा रहा है कि बीजेपी के सीनियर नेता भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी से वन टू वन चर्चा करेंगे। प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की इसमें अहम भूमिका मानी जा रही है। ऐसे कई जिले हैं, जहां जिला अध्यक्ष दोबारा रिपीट हो सकते हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में हर जिले से करीब-करीब चार-पांच नेताओं के नाम बुलाए हैं, ऐसे में जिसका नाम सबसे ऊपर होगा, उसे ही इस बार जिलाध्यक्ष की कमान मिल सकती है।
बीजेपी बदलेगी प्रदेश अध्यक्ष !
सूत्रों के हवाले से बताया बताया जा रहा है कि बीजेपी जनवरी तक प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी कर सकती है। जनवरी के आखिरी तक नए अध्यक्ष के मिलने की संभावना है। फिलहाल बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। 2020 में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था जहां 2023 में उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक