हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला खरगोन जिले से आया है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने झिरन्या के बीएमओ को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

लोन बना जी का जंजालः पहली महिला ऑटो चालक ने लिया था लोन, किस्त पटाने के बाद भी मूलधन जस का तस, CM से हुई शिकायत

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सनावद तहसील क्षेत्र के ग्राम दशोरा निवासी अंकित बिरला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि ग्राम आभापुरी में क्लीनिक संचालन के लिए झिरन्या बीएमओ स्वीकृति देने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर 14 जून 2022 को रिश्वत की मांग की रिकॉर्डिंग संपादित करवाई गई। इसके बाद बुधवार को बीएमओ डॉक्टर दीपक जायसवाल को 4 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया।

MP NEWS: घर के पीछे खेत में सोया था शख्स, सुबह मिली लाश, इधर 9 कछुए के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

फिलहाल लोकायुक्त टीम डॉक्टर दीपक जायसवाल के खिलाफ थाना चैनपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है।

MP: कांग्रेस ने हमीदिया अधीक्षक को तत्काल हटाने की मांग, मंत्री सारंग बोले- मामला संवेदनशील जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus