शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज शुरू हो गई है. लेकिन 12वीं बोर्ड कक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. समाशास्त्र, मनोविज्ञान, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग की परीक्षा में अहम बदलाव हुआ है. अब ड्राइंग एंड डिजाइन का पेपर 25 मार्च को होगा. पहले यह पेपर 24 मार्च को होना था.

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः होली त्यौहार पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, एमपी के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी

समाजशास्त्र विषय का पेपर 3 अप्रैल को और मनोविज्ञान विषय का पेपर 5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इन दोनों विषयों की भी परीक्षा पहले 24 मार्च को होनी थी. इस बार 12वीं की परीक्षा 8 लाख 58 हजार से ज्यादा बच्चे दे रहे हैं. एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2022-23 पीडीएफ डाउनलोड mpbse.nic.in पर उपलब्ध है.

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार: पहले विडाल एजेंसी में काम करता था आरोपी, जॉब छोड़ने के बाद भी मोबाइल में एक्टिव थी ID

बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षा भी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. एमपी बोर्ड का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus