शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई है. इन परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा के बावजूद नकल के प्रकरण थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. 12वीं की परीक्षा (12th board exam) के पहले दिन ही नकल के 17 प्रकरण (17 cases of cheating) सामने आए है. सबसे ज्यादा मामले दमोह जिले में दर्ज किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक दमोह जिले में 5, मुरैना में 2, भिंड में 2, पन्ना में 2, सागर में 2, रीवा में 1, रतलाम में 1, शाजापुर में 1, बालाघाट में 1 नकल के प्रकरण सामने आए हैं. नकल प्रकरण को देखते हुए ही माशिमं ने संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की भी तैनाती के निर्देश दिए गए.
MP Board 12th: 12वीं बोर्ड के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव, कई विषयों की बदली गई परीक्षा की तारीख
इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा 8 लाख 58 हजार से ज्यादा बच्चे दे रहे हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षा भी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जा रही है. अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड के ऑफिशियल पेज mpbse.nic.in पर जाएं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक