भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं-12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी। वहीं अब परीक्षा में केंद्रों पर तैनाती को लेकर इस बार मनमानी नहीं चल पाएगी। मंडल ने तय किया है कि इस बार किसी परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष कौन होगा, इसका फैसला अधिकारी नहीं, बल्कि मशीन करेगी।

ऐसे लोगों को केंद्राध्यक्ष बनाने की मनाही

बोर्ड ने साफ कह दिया है कि जिनके बच्चे परीक्षा दे रहे होंगे, उन्हें पर्यवेक्षक ना ही केंद्राध्यक्ष बनाया जाएगा। गंभीर बीमारी से पीड़ित को भी परीक्षा कार्य में नहीं लगाया जाएगा। साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को उनके विषयों के प्रश्नपत्रों में पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

READ MORE: नए साल के जश्न पर हिंदू संगठनों का कड़ा पहरा: VHP ने बताया हिंदू युवकों को नपुंसक बनाने का षड्यंत्र, BJP बोली- संस्कृति पर कुठाराघात सहन नहीं, कांग्रेस ने किया पलटवार

इस संबंध में एमपी बोर्ड ने सभी कलेक्टर को केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक रखे जाने के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत इनका चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति में सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, प्राचार्य शासकीय उमावि और संभागीय अफसर माशिमं शामिल होंगे। केद्राध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष की नियुक्ति जिला स्तर पर की जाएगी। 

10 जनवरी तक होगी नियुक्ति

10 जनवरी तक केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी। रिजर्व में रखे शिक्षकों की परीक्षा के दौरान जरूरत पड़ने पर इसकी अनुमति जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर से लेनी होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m