शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में कल से दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। सरकार द्वारा प्रदेश के 20 लाख छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र के आसपास डॉक्टर्स की टीम तैनात रहेगी। 3861 परीक्षा केंद्रों के आसपास डॉक्टर्स की टीम। सूचना पर 5 मिनिट में पहुंचेगी डॉक्टर्स की टीम। परीक्षा केंद्र में तबीयत बिगड़ी तो मौके पर मिलेगा नि:शुल्क इलाज। छात्रों को सर्दी-खांसी हुई तो भी जांच करने आएगी टीम।

भोपाल जिला शिक्षाधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि निजी डॉक्टर्स की भी सेवाएं ली गई हैं। वहीं भोपाल के मॉडल स्कूल के उप-प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। हर परीक्षा केंद्र को लेकर तैयारी की गई है।

बता दें कि एमपी बोर्ड के 10वीं और 12 वीं की परीक्षा कल (17 फरवरी) से शुरू हो रही है। 17 फरवरी को 12 वीं की एग्जाम और 10 वीं के पेपर 18 फरवरी से शुरू होंगे। परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण कर दिया गया। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों ने गोपनीय सामग्री समन्वयक केंद्र से प्राप्त कर थानों में जमा कर दी।
प्रदेश में 3861 परीक्षा केंद्रों पर करीब 20 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका और पांच मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है।

Read More : बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की कवायदः नजरबंद किए जाएंगे ट्यूशन पढ़ाने वाले 100 शिक्षक, फैसले का टीचरों ने किया विरोध
10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाई से लेकर परीक्षा देने तक में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में इस अवधि में किसी भी किस्म के ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर रोक रहेगी, साथ ही किसी किस्म के हथियारों को लेकर चलने प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। भोपाल में 104 केंद्रों पर करीब 56 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा। सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा कक्ष में 9.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus