सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को X पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- तनाव रहित होकर एकाग्रता एवं आनंद के साथ परीक्षा में भाग लीजिए। आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, निश्चित ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं। 

बता दें कि मध्य प्रदेश में आज 5 फरवरी से 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी। वहीं कल से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3868 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में प्रदेश भर के 9.92 लाख अभ्यर्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। 

mp-cm-dr-mohan-yadav

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H