शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी बोर्ड परीक्षाएं ( MP board exams) तय तिथि पर ऑफलाइन ही होंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ( School Education Minister Inder Singh Parmar) ने एग्जाम की तिथि बढ़ाने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की तिथि पर से संशय खत्म हो गया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा तय तिथि 18 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों से उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने की अपील की है।
पहली बार पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगा। छात्रों को सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचना होगा। एमपी में पहली बार एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा रही है। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की चर्चा थी। शिक्षा मंत्री ने खुद कहा था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एग्जान की तिथि बढ़ सकती है। हालांकि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने Lalluram.Com से परीक्षा की तिथि बढ़ाने से इंकार कर दिया।
ये कहा था शिक्षा मंत्री ने
एग्जाम पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि एमपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है। उसे हम ऑफलाइन मोड में समय पर कराने के प्रयास में है। अगर कोई व्यवधान आता है, तो फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल हम समय पर एग्जाम कराएंगे। 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक