बीडी शर्मा, दमोह। धरती का भगवान (डॉक्टर) घूस लेते कैमरे में कैद हुआ है। सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukt)  पुलिस ने तेंदूखेड़ा बीएमओ डॉ. प्रोमी कोष्टा को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी बीएमओ ने आरबीएसके बिल का भुगतान करने के लिए 40 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसेक बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर बीएमओ को तय रकम में से पहली किस्त 15 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

इसे भी पढ़ेः मंत्री जी का भतीजा धमकाता हैः पंचायत मंत्री के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया ने पुलिस को भद्दी गालियां दी, बोला- हम सरकार हैं, सरकार हमारी है! विवाद बढ़ने पर मांगी माफी, देखिए VIDEO 

मध्यप्रदेश में घूसखोरी का संक्रमण कोरोना से ज्यादा तेजी से फैलता नजर आ रहा है। दमोह जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरे बड़े अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस सागर ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर डॉक्टर कोराेना वाहन के बिल के एवज में दस परसेंट रिश्वत की मांग की थी। पंद्रह हजार की राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार हो गए।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: AIMIM नेता वारिस पठान का मुंह काला किया, इंदौर के खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने के दौरान युवक कालीख पोतकर भाग गया, देखिए VIDEO 

आवेदक आजम खान ने अपने आरबीएसके का बिल भुगतान करवाने के लिए जब प्रभारी बीएमओ तेंदूखेड़ा डॉ. प्रोमी कोष्टा से निवेदन किया था। घूसखोर बीएमओ ने 4 लाख रुपए के बिल का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था। पहली किस्त के रूप में आज 15 हजार की राशि आज मांगा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। इसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर बीएमओ को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेः दावत होटल मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी, फोन कर रहा- तेरा नाती-पोता ग्वालियर में रहता है न… 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus