भोपाल . मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. 10वीं में 66 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 12वीं में 68 फीसदी स्‍टूडेंट्स सफल हुए हैं. पिछले बार की तरह इस बार भी बोर्ड दोनों ही कक्षाओं 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ हुआ है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड की इस बार कक्षा 12वीं के रेगुलर और वोकेशनल दोनों ही कोर्सेज की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थीं. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं होली के बाद शुरू हुई थीं. 5 मार्च को 10वीं का पहले पेपर की परीक्षा हुई थी. 10वीं की ये परीक्षा 31 मार्च 2018 को खत्म हुई थी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल को खत्म हुई थीं. इस बार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूलों से अच्छा रहा है. 

ये हैं 10वीं के टॉपर

– पहली बार 10वीं में टॉपर हैं. शाजापुर के हर्षवर्धन परमार और विदिशा की अनामिका साध ने टॉप किया है.

– 10वीं में प्रभात शुक्ला और प्रसाद पटेल दूसरे स्थान पर रहे.

 

ये हैं 12वीं के टॉपर

– 12वीं आर्ट्स के टॉपर शिवानी पवार रही.

– 12वीं फाइन आर्ट्स में तमन्ना कुशवाह स्टेट टॉपर रहीं.

– 12वीं साइंस बायोलॉजी में दीपल जैन स्टेट टॉपर रहीं.

– 12वीं गणित में ललित पंचोरी ने टॉप किया है.

– 12वीं कॉमर्स में आयुषी धेंगुला टॉपर रही हैं.

 

सरकार टॉपर्स की करेगी मदद

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट लिस्‍ट में जगह पाने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए स्‍कीम का ऐलान किया है. इस स्‍कीम के तहत 12वीं में 70 फीसदी से ज्‍यादा अंक लाने वाले स्‍टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्‍टूडेंट्स की सरकार की ओर से करियर काउंसलिंग भी की जाएगी. साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इन विद्यार्थियों को एक दिन पहले भोपाल बुला लिया गया था.