राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीबीएसई ने 12 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है। सीबीएसआई द्वारा परीक्षा रद्द करने के बाद अब एमपी बोर्ड पर भी परीक्षाएं रद्द करने का दबाव बन गया है। 12 वीं की परीक्षाएं होंगी या फिर उन्हें रद्द किया जाएगा इसको लेकर एक बड़ा सवाल है। छात्रों के साथ ही उनके पालकों की नजरें भी सरकार की ओर लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल डीजल के दाम में फिर बढ़ोत्तरी, राजधानी में पेट्रोल 102.61

12 वीं की परीक्षाओं को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बोर्ड के अधिकारियों की एक मीटिंग होनी है। मीटिंग में परीक्षाओं को लेकर फैसला होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी बोर्ड के अफसरों से इसे लेकर चर्चा की है।

इसे भी पढ़ें ः हनीट्रैप : एसआईटी को न मिलेंगे कमलनाथ न ही मिलेगी पेन ड्राइव, कहां है पूर्व मुख्यमंत्री

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि आज दोपहर तक इस मामले में फैसला हो जाएगा। सीएम के साथ आज बैठक होगी। बच्चों को संक्रमण से बचाना जरूरी है। मूल्यांकन भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत पर उठाए सवाल, कहा- व्यापम घोटाले के साथ ही आरोपी मंत्री की मौत की हो सीबीआई जांच

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें