राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत से एक बार फिर व्यापम घोटाला गरमा गया है। कांग्रेस ने घोटाले की सीबीआई जांच के साथ ही लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत की जांच कराए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें ः हनीट्रैप : एसआईटी को न मिलेंगे कमलनाथ न ही मिलेगी पेन ड्राइव, कहां है पूर्व मुख्यमंत्री

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री की मौत सामान्य मौत नहीं है बल्कि रहस्यमय मौत है। केके मिश्रा ने कहा कि पारिवारिक समारोह में शर्मा के साथ अन्य दो लोग भी पाॅजीटिव हुए थे
सिर्फ शर्मा की ही मौत क्यों हुई ? शर्मा का शव परिजनों को रात 12 बजे क्यों सौंपा गया ?

इसे भी पढ़ें ः जूडा अध्यक्ष के घर देर रात पहुंची पुलिस, हड़ताल खत्म कराने बजुर्ग पिता को धमकाने का आरोप, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने बयान किया दर्द

आपको बता दें पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से 31 मई को निधन हो गया। उन पर व्यापम घोटाले में शामिल होने का आऱोप था। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने उन्हें भी मामले में आरोपी बनाया था। मामले में उन्हें 18 महीने के लिए जेल भी जाना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से आखरी रिश्ता भी किया खत्म, अब..

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें