भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया से आखरी रिश्ता भी खत्म कर दिया। राहुल गांधी ने सिंधिया को ट्विटर पर अनफॉलो कर ही दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च साल 2020 में कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा के भगवा रंग में रंग गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया और उनके समर्थकों के भाजपा में शामिल होने से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और सूबे में शिवराज की भाजपा सरकार की वापसी हो गई।

इसे भी पढ़ें ः VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में शराबखोरी, दिग्विजय का तंज, कहा- कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है

एक साल बाद राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में बैक बेंचर बोलकर एक बार फिर सियासत को गरमा दिया था। राहुल गांधी ने इस साल मार्च में यूथ कांग्रेस की मीटिंग में कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा मेरे साथ रहे लेकिन फिर बीजेपी में चले गए। वह कांग्रेस में निर्णय लेने वाली हैसियत रखते थे लेकिन अब भाजपा में बैकबेंचर हैं। आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, उन्हें कांग्रेस में वापस आना होगा।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में लगेंगे तीन हजार नए लघु उद्योग, शिवराज कैबिनेट में कई अहम फैसले

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें