शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकाय के परिणामों में सत्ताधारी बीजेपी (BJP)आगे है। अबतक आये परिणामों में 9 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 नगरीय निकाय पर कांग्रेस (Congress) विजय हुई। नगरीय निकाय के परिणामों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP state president) विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 19 में से 11 पर बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीती है। एक पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीते है। गरीब कल्याण की योजनाओं से जीते है।
दिग्विजय सिंह (Digyijay singh) के क्षेत्र राघौगढ़ में भी बीजेपी कामयाब हुई है। कहा कि राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra)फेल हुई है। राहुल गांधी की यात्रा के रूट पर आने वाले निकायों में बीजेपी जीती है। देश विरोधी नारे लगाने के चलते कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा है। दिन में कांग्रेस नेता सीएम बनने का सपना देखते हैं। उन्होंने दावा किया है कि अब कांग्रेस विधानसभा चुनाव भी हारेगी।
परिणाम घोषित नगरपालिका/नगर परिषद इस प्रकार है। बड़वानी बीजेपी – 14 कांग्रेस – 10। राजपुर में बीजेपी – 11, कांग्रेस – 4। खेतीया- बीजेपी – 10, कांग्रेस – 4, अन्य – 1। पलसूद बीजेपी – 4, कांग्रेस – 7 और अन्य – 4। अंजड बीजेपी – 11, कांग्रेस – 2 अन्य – 2। पानसेमल बीजेपी – 11, कांग्रेस – 2 अन्य – 2। सेंधवा बीजेपी – 19, कांग्रेस – 4।
धार जिले के 9 नगरी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया है। जिले के मनावर और डही में कमल खिला है। पीथमपुर, सरदारपुर, राजगढ़, कुक्षी, धामनोद, धरमपुरी में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। धार में बीजेपी के 18 प्रत्याशी विजय और तीन निर्दलीय जीते हैं। कांग्रेस के 9 प्रत्याशी ने जीत दर्ज करवाई है।
बड़वानी जिले में बीजेपी की बल्ले-बल्ले हो गई है। यहां 7 नगरीय निकाय में से 6 पर बीजेपी का कब्जा और मात्र एक पर कांग्रेस की जीत हुई है। अधिकृत जानकारी के अनुसार 19 नगरीय निकाय के परिणामों में बीजेपी आगे है। अबतक आये परिणामों में 9 पर भाजपा की जीत और 3 नगरीय निकाय पर कांग्रेस विजय हुई है। धार, बड़वानी, अनूपपुर, खंडवा निकाय के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं। देखें सूची….
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक