कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में चुनरी यात्रा निकाल रहे भक्तों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने भक्तों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही समिति के अध्यक्ष को सड़क पर घसीट दिया।

महंगे शौक को पूरा करने के लिए गुनाह: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 23 बाइक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, नर्मदा जयंती के मौके पर सैकड़ों भक्त मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाने के लिए ग्वारीघाट जा रहे थे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें घाट पर जाने से पुलिस कर्मियों ने रोक दिया, जिससे उनकी पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान समिति अध्यक्ष को पुलिस ने सड़क पर घसीट दिया। साथ ही अन्य भक्तों पर भी लाठी चार्ज किया गया। इस घटना के बाद नाराज भक्त धरने पर बैठ गए।

चंदन के 2 पेड़ चोरी: रात में काटकर ले गए चोर, थाने में शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि 25 जनवरी को सीएम का कार्यक्रम है, जिसके चलते पुलिस ने भक्तों को रोका। पिछले कई सालों से माँ नर्मदा चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। रांझी से 25 किलोमीटर पैदल चलकर नर्मदा तट यात्रा पहुंचती है। इस बार 2100 फुट की चुनरी लेकर भक्त नर्मदा के ग्वारीघाट में अर्पित करना चाह रहे थे।

Read more- MP में महिला से दुराचार: आरोपी ने घर में घुसकर की जबरदस्ती, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, अधिकारियों से शिकायत के बाद केस दर्ज

लइया के पैसे मांगे तो बदमाशों ने दी गोली मारने की धमकी

वही गढ़ा की नवनिवेश कॉलोनी में लइया के पैसे मांगने पर बदमाशों ने मामा-भांजे की बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही उनकी जेब में रखी नकदी भी लूटकर भाग निकले। कहा जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने ठेलेवाले से लूट और मारपीट की। फिलहाल गढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read more- एमपी में SDM ऑफिस भी सुरक्षित नहीं: ताला तोड़कर लैपटॉप चुरा ले गए चोर, इधर फर्जी नामांतरण मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus