अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो महिलाओं की हत्या व एक 92 साल की वृद्धा के साथ दुराचार की घटना के बाद अब खैरहा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ जबरन दुराचार करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत खैरहा थाने में दर्ज नहीं करने पर पीड़िता ने अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद अजाक थाने में मामला कायम किया गया है। वहीं इसे राजनीति रंजिश के चलते शिकायत कराने की बात कही जा रही है।

Politics of MP: मिशन 2023 की तकरार के बीच कांग्रेस एक्टिव, दो वचन पत्र करेगी तैयार, समिति की बैठक में हर विभाग का हुआ बंटवारा, वरिष्ठ नेताओं को बनाया अध्यक्ष

पूरा मामला जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के छिरिहटी का है। पीड़िता का आरोप है कि 21 जनवरी की रात वह खाना खाकर घर में सो रही थी। उसके दोनों बेटे और बहू अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। रात में पड़ोस में रहने वाले अजय गौतम उसके घर आया और उसे अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। वह किसी कदर आरोपी के चंगुल से छुटकर जोर-जोर से चिल्लाई, जिसके बाद दोनों बेटों उठ गए और कथित आरोपी अजय गौतम को पकड़ लिया।

MP: दिन में अफसरगीरी और रात में RSS की शाखा में जाते हैं अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- BJP के करीबी अधिकारियों की तैयार करेंगे लिस्ट

खैरहा पुलिस पर रिपोर्ट नहीं लिखने के आरोप

पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि घटना के बाद वो मामले की शिकायत करने खैरहा थाने पहुंचे थे, जहां उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जिससे निराश होकर वह अधिकारियों से गुहार लगाई। फिलहाल पीड़ित अधेड़ महिला की शिकायत पर अजाक थाने में धारा 450, 376, STSC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।

MP के इस गांव में नहीं बेचा जाता दूध, केवल शुद्ध घी बेचने की ‘इजाजत’, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus