भोपाल। महान गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. बीते दिनों उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में थीं. लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

आपका जीवन हिंदी फिल्म जगत के साथ ही भारतीय संगीत की ऐसी अद्भुत यात्रा रही, जिसने कई पीढ़ियों को मानवीय संवेदनाओं को जीवंत करते गीत-संगीत से जोड़ा। फिल्म जगत के उद्भव से अत्याधुनिक युग में प्रवेश करने तक दीदी सहयोगी से संरक्षक तक की भूमिका में रहीं। आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि एक युग की समाप्ति हो गई। मध्यप्रदेश में जन्मी भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन की दुःखद खबर है। उनकी आवाज़ अमर है। ना उनके जैसा हुआ है और ना होगा। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति

MP में कोरोना से 6 मौत: पिछले 24 घंटे में 5 हजार 171 नए संक्रमित मरीज मिले, छोटे शहरों के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1490183347439431684?t=tPFHh7vaVbG7wfLZ9IOCJw&s=19

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी कई पुरस्कारों से सम्मानित, मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। आज उनके निधन से संगीत का एक युग समाप्त हो गया। उनका निधन कला क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नही हो सकती है। उन्होंने भारतीय संगीत को अपनी सुरीली आवाज़ से विश्व भर में पहचान दी। उनके निधन पर शोक संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनके परिजनो व करोड़ों प्रशंसको को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

 

बता दें कि भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता म ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 25 हजार से अधिक गाने गाए हैं. सात दशक के अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं. इनमें ‘‘अजीब दास्तां है ये’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘नीला आसमां सो गया’ शामिल है.

वाह रे सिस्टम! एक साल बाद मुर्दे को मिला न्याय, दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने पर व्यक्ति ने कर ली थी आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus