शब्बीर अहमद, भोपाल। गुना बस हादसे मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए गुना आरटीओ और नगर पालिका सीएमओ को निलंबित कर दिया है। बता दें कि बुधवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए है, जिनका गुना अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिना फिटनेस व बीमा के दौड़ रही थी बस
वही इस घटना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे कहा जा रहा है बस बिना बीमा और फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही थी। बस की फिटनेस अवधि 17 फरवरी 2022 को खत्म हो गई है और बीमा अवधि 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हुई है। परिवहन विभाग व जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बस की नियमित जांच नहीं हुई है।
डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात करीब 8 बजे एक डंपर से टकराने के बाद यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। इस हादसे में जलने से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 17 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। ये दर्दनाक हादसा गुना-आरोन रोड पर हुआ, जब प्राइवेट बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे और उनमें कुछ यात्री किसी तरह से कांच तोड़कर बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वहीं घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक