रायपुर. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर सीएम साय का नए विषय पर ध्यान आकर्षण किया है. प्रदेशभर में पड़ रही भीषण गर्मी और उससे होने वाले संकट को गंभीरता से लेते हुए सासंद बृजमोहन ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की अपील की है. 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा कि अप्रैल माह में ही प्रदेश का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। सुबह 9-10 बजे से ही लू और चिलचिलाती धूप का ऐसा कहर शुरू हो जाता है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। तपती सड़कों और गर्म हवाओं ने जहां बुजुर्गों को परेशान कर दिया है, वहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चे अभी भी स्कूल जाने को विवश हैं। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और उनके स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं। ऐसे संकट के समय उन्हें राहत देना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है।” उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में भी जब-जब गर्मी का प्रकोप इस तरह से बढ़ा है, तब समय से पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री साय से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में तत्काल अवकाश की घोषणा की जाए, ताकि बच्चों को इस प्रचंड गर्मी से राहत मिल सके. उनका कहना है कि, जब वह मासूम बच्चों को तपती दोपहर में स्कूल जाते देखता हैं तो उनका मन विचलित हो उठता है. कृपया बच्चों की नन्ही मुस्कान और उनकी सेहत के लिए यह जरूरी निर्णय शीघ्र लिया जाए.