
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को पांचवां दिन है। सदन में मंडला एनकाउंटर और मऊगंज की घटना का मुद्दा गूंजेगा। कांग्रेस ने मंडला एनकाउंटर पर चर्चा की मांग की है। वहीं कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने स्थगन प्रस्ताव लगाया है।
एमपी विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी हैं। इससे पहले विधानसभा पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मऊगंज जैसी घटनाओं पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस वर्दी, गणवेश का समाज को सम्मान करना चाहिए। इस दिशा में सरकार सख्त कदम उठा रही है। विपक्ष का काम जनहित के मुद्दे उठाने का है, लेकिन विपक्ष आपस में ही उलझा है। कोई कह रहा है मंच पर रहो कोई कह रहा न रहो।
ये भी पढ़ें: जब्त GOLD किसका ? सौरभ शर्मा पर सदन से लेकर सड़क तक संग्राम, परिवहन घोटाले का सबूत लेकर लोकायुक्त जाएगा कांग्रेस विधायक दल
मऊगंज के विधायक ने कही ये बात
मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि हो सकता है, अपराधियों को पता हो होली के समय पुलिस व्यस्त रहेगी। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसकी कोशिश रहेगी।
ये भी पढ़ें: नहीं रहे IPS मनीष शंकर शर्मा… दिल्ली में इलाज के दौरान हुआ निधन, चार महाद्वीपों में किया काम, पिता रह चुके हैं MP के मुख्य सचिव
सदन में गूंजेगा मंडला एनकाउंटर का मुद्दा
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने मंडला में हुए एनकाउंटर को लेकर चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी एनकाउंटर किया गया। निहत्थे आदिवासी को गोली मार दी गई। वहीं कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने स्थगन प्रस्ताव लगाया है। उन्होंने मंडला में हुए एनकाउंटर को लेकर चर्चा की मांग है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने मंडला एनकाउंटर को फर्जी बताया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें