सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार का 12 मार्च को बजट आएगा। एमपी विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। इस बजट को 25 लोगों की टीम ने तीन महीने में तैयार किया है। किसान, महिला, युवा और गरीब पर विशेष फोकस किया गया है। आइए जानते है प्रदेश सरकार के इस बजट में क्या कुछ खास रहेगा…

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो चुका हैं। बुधवार 12 मार्च को डॉ मोहन यादव की सरकार का बजट पेश होगा। सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सरकार के आगामी कार्ययोजना का खाका पेश करेंगे। इस बजट को 25 लोगों की टीम ने तीन महीने में तैयार किया है। बजट में किसान, महिला, युवा और गरीब पर विशेष फोकस रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session: ध्यानाकर्षण में बीजेपी विधायक ने धान खरीदी का मुद्दा उठाया, कांग्रेस MLA ने सिंचाई के अभाव में फसल खराब मामले में सरकार को घेरा

बजट में क्या रहेगा खास

मोहन सरकार 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेगी। इस बजट में प्रधानमंत्री मोदी की चार जातियों पर ज्यादा फोकस रहेगा। जिसमें गरीब, किसान, महिला, युवा को बजट में प्राथमिकता दी जाएगी। बजट में कर्मचारियों के लिए 14% डीए का प्रावधान हो सकता है। कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल, 80 हजार से अधिक नौकरियों का वादा संभव है।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Budget Session: गेहूं की बाली सदन के अंदर ले जाने को लेकर प्रवेश द्वार पर हुई खींचातानी

किसानों को सोलर पम्प 60% सरकारी गारंटी पर, जनजाति वर्ग को साधने धरती आबा योजना, कृषक उन्नति योजना का ऐलान हो सकता है। धान के लिए प्रति हेक्टयेर 4 हजार, गेंहू के लिए 175 रुपये प्रोत्साहन राशि, दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर बोनस, अधोसंरचना विकास पर जोर रहेगा। बजट में पीडब्ल्यूडी के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान, शहरी क्षेत्रों में आगामी तीन वर्षों में दस लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 लाख आवास बनाए जाने का लक्ष्य और इसके लिए पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H