राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ध्यानाकर्षण में धान खरीदी में हुई गड़बड़ी को लेकर सरकार से सवाल पूछा। कहा- धान और उपार्जन को लेकर धान उठाने की पर्ची कटती है, ट्रांसपोर्ट का चार्ज दिया जाता है लेकिन धान नहीं उठाया जाता है। बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हो रही है। कहा- जिन कर्मचारियों के कारण समितियां डिफाल्टर हुई उन कर्मचारियों को दूसरी खरीदी में लगा दिया जाता है। उन्होंने धान खरीदी की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह की बहनों को दिए जाने की वकालत की।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा

विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिया जवाब। कहा- दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध की कार्रवाई गई और जो भी आवश्यक होगा कार्रवाई की जाएगी। इसमें सहकारिता विभाग भी आता है। कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह ने सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय का पानी सिंचाई के लिए नहीं मिलने से खराब हुई फसल को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की। कहा- जलाशय में पानी होने के बावजूद सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं छोड़ा जिससे गेंहू के फसल को नुकसान हुआ है।

सरकार किसानों के मामले में संवेदनशील

किसानों की खराब हुई फसल का RBC 6/4 के आधार पर सर्वे कर किसानों को उचित मुयावजा मिले। रजनीश ने समिति बनाकर जांच कराने की मांग की। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सदन में जवाब दिया कि- न फसल नष्ट हुई, न स्थानीय स्तर पर आक्रोश की स्थिति है। रजनीश हरवंश सिंह ने मंत्री के जवाब को गलत बताया। मंत्री ने कहा जांच कराई जाएगी, मुआवजा भी मिलेगा, सरकार किसानों के मामले में संवेदनशील है।

MP Assembly Budget Session: गेहूं की बाली सदन के अंदर ले जाने को लेकर प्रवेश द्वार पर हुई खींचातानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H