मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर) बुधनी की रेहटी पुलिस ने युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। वहीं आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। रेहटी तहसील के ग्राम खानपुरा में सगे भाई ने आपसी रंजिश में अपने भाई को जान से मारने की सुपारी दी थी। लेकिन घटना के दिन जिस जगह पिता सोते थे पर उस दिन बेटा सोया था पिता को समझ कर बेटे को गोली मार दी।

पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर ग्रामीण ने खाया जहर: अस्पताल में मौत, थाना प्रभारी और ASI सस्पेंड

फरियादिया रानी बाई पति नरेंद्र मंडलोई (भिलाला) उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खनपुरा ने दिनांक 11/03/24  को रिपोर्ट किया कि उसका बेटा रोशन मण्डलोई घर के बाहर औसारी मे पलंग पर सो रहा था, तभी तेज फटाके चलने की आवाज आयी घर के बाहर  निकलने पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के तेजी से भाग गए। वहीं अंदर आकर देखी तो रोशन के सिर पर एक छेद दिख रहा था और उससे खून निकल रहा था। 

मृतक की मां ने बताया कि घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपराध क्र. 30/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर  मामला विवेचना में लिया और जांच में जुट गई।   

मादा चीता वीरा ने किया दो बकरियों का शिकार, कूनो अभ्यारण और वन विभाग की टीम तलाश में जुटी, दहशत में लोग 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों एवं थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश  कहारे के द्वारा एक टीम गठित की ।  प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एंव सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर  आरोपी नारसिंह उर्फ नाशू पिता किशन मण्डलोई निवासी खनपुरा सेमरी से पूछताछ करने पर अपने भाई से पुरानी रंजिश को लेकर अपने भाई नरेंद्र को  मारने के लिए 20 हजार लालच देकर नारायण पिता रामू केवट निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज को सुपारी दी थी एवं देशी कटा भी  नारसिंह ने उपलब्ध कराया था। नारायण केवट से पूछताछ करने पर उसके  द्वारा घटना में  प्रयुक्त हथियार एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल नीली पल्सर को सह आरोपी अभिषेक केवट से जब्त किया  गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।  

नाम आरोपी- 1. नारसिंह उर्फ नाश् पिता किशन मण्डलोई निवासी खनपुरा सेमरी थाना रेहटी जिला सीहोर  2. नारायण पिता रामू केवट निवासी अर्जुन नगर औवेदुल्लगज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन  अभिषेक पिता राकेश केवट निवासी अर्जुन नगर ओबेदुल्लागज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन  4. अन्य बाल अपचारी निवासी औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H