मुकेश मेहता, बुधनी। मध्यप्रदेश के रेहटी में एक अनोखी शादी चर्चा में है। इस विवाह में किसी भी तरह का् फिज़ूल खर्चा नहीं किया गया। ना तो दूल्हे-दुल्हन ने सात फेरे लिए और ना ही कोई दहेज दिया गया। यह विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।

शिक्षा विभाग में 16 करोड़ के घोटाले का मामला: 2 साल बाद भी पुलिस 6 आरोपियों को नहीं कर पाई गिरफ्तार, MP के इस जिले का मामला

दरअसल, रेहटी के बालकृष्ण माहेश्वरी के पुत्र गुणातीत का अंतर्जातीय विवाह निधि पुत्री अमरेन्द्र निवासी मुंबई (महाराष्ट्र ) के साथ था। रविवार को आनंद मार्गिय परंपरा के अनुसार जातपात का भेद मिटाकर बगैर टीका, बगैर दहेज और बिना कोई फेरें के वर-वधु ने आनंद मार्गिय शपथ लेकर एक-दूजे का हाथ थामा। इसका उद्देश सिर्फ मानव एक, कोई जातपात नहीं, कोई बड़ा-छोटा का संदेश देना था।

बेटी की जान लेने की कोशिश: राजधानी में पिता ने गर्दन पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

बता दें कि इससे पहले वर-वधु भी कभी नहीं मिले थे। ना ही एक-दूसरे को पहचानते थे। दोनों के माता-पिता आनंद मार्गिय कार्यक्रम में मिले और रिश्ता तय हुआ। आज बम्बे से यहां आ कर यह विवाह सम्पन्न हुआ।

गोल्ड लोन बैंक लूटकांड का खुलासा: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 बाइक और कट्टा बरामद, इधर बाइक चोर को पकड़कर लोगों ने की जमकर धुनाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus