यश खरे, कटनी/ दीपक ताम्रकार, मंडला। मध्यप्रदेश के कटनी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकल, एक कट्टा और 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी बिहार जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और पूर्व में भी इसी तरह घटना को अंजाम देना कबूल किया है चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसपी सुनील जैन ने कहा कि सूचना देने वालों को 30,000 हजार इनाम दिया जाएगा।

आरोपियों को मंडला की निवास पुलिस ने पकड़ा है। मंडला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंजेन्द्र सिंह ने बताया कि कल दिन में कटनी के मणप्पुरम बैंक में अज्ञात लोगों के द्वारा सोलह से सत्रह किलो सोना लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात के बाद कटनी सहित कई जिलों में पुलिस अलर्ट पर थी। जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इनपुट मंडला एसपी को भी दिये गए थे। निवास में पुलिस की एक टीम सतपहरी गांव के आगे चौराहे पर जांच कर रही थी, तभी दो मोटरसाइकिल में चार लोग आते दिखे। पुलिस ने उनको रोका, लेकिन आगे आ रही पल्सर गाड़ी से दो लोग भाग गए, जबकि पीछे अपाचे बाइक पर सवार दो आरोपियों को दस किलोमीटर तक पीछाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

पेड़ कटाई मामले में कार्रवाई: नाकेदार और डिप्टी रेंजर सस्पेंड, भोपाल के दबंग बिल्डर हासिम मियां पर जमीन हथियाने के आरोप

दरअसल, कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में शनिवार को दिनदहाड़े करीब 4 से 5 अज्ञात लुटेरे घुसे और कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे करीब 15 से 16 किलो के सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से वहां हड़कंप मच गया था।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: बोले- भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि चुनावी यात्रा चल रही, RSS वाले बयान पर भी किया पलटवार

इस बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी तब तक भाग गए थे। बैक से जिस बाइस से आरोपी भागे थे उसी बाइक में सवार दो लोगों को मंडला की निवास पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल कटनी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की बढ़ी मुश्किलें: विवादित ट्वीट पर जागृत हिंदू मंच ने भोपाल में की शिकायत, दर्ज हो सकती है

लोगों ने बाइक चोर को पकड़ा

उज्जैन के उन्हेल थाना क्षेत्र में सरकारी हॉस्पिटल के पीछे दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। दरअसल, सुबह करीब 10:30 बजे चोर ने बाइक चोरी भाग रहा था। मालिक ने जानकारी लगते ही चोर के पीछे दौड़ लगा दी, जिसके बाद लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी धुनाई भी कर दी। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

फेसबुक पर LIVE VIDEO बनाकर पी लिया जहर: पत्नी और ससुराल वालों से परेशान है युवक, हालत नाजुक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus