बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां पिकअप और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप और ऑटो सवार 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना निंबोला थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ऑटो में खाना बनाने वाली महिलाएं बुरहानपुर वापस लौट रही थी, इस दौरान सामने से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिअकप मौके पर ही पलट गई। दोनों वाहन टकराते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। जब कि इस हादसे में पिकअप सवार पुरुष, ऑटो सवार महिलाएं और बच्चियां समेत 11 लोग घायल हो गए।

7 माह के मासूम की मौत: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, मां की हालत गंभीर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक बच्ची और एक पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज जारी है। इधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को व्यवस्थित करवाया।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कुएं में लगाई छलांग: एक के बाद एक कार्यकर्ता भी कूद पड़े, VIDEO वायरलकांग्रेस प्रत्याशी ने कुएं में लगाई छलांग: एक के बाद एक कार्यकर्ता भी कूद पड़े, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H