मोसिव तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में लोगों को फ्यूल की किल्लत सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में बुरहानुपर जिले में फ्यूल की किल्लत न हो उसे लेकर कलेक्टर ने अलग व्यवस्था की है। कलेक्टर ने फ्यूल के लिए टैंकरों को इंदौर भेजा था, जो कि फ्यूल लेकर बुरहानपुर पहुंचे चुके हैं। अब लोगों को पेट्रोल-डीजल आसानी से मिल सकता है।

दरअसल, वाहन चालकों की हड़ताल के पहले दिन से लोगों को फ्यूल के लिए काफी परेशानियों को सामना करना था। जिससे मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर भव्या मित्तल ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक की थी। इसके बाद आज अलसुबह फ्यूल के 15 टैंकरों को इंदौर के मांगलिया डिपो भेजा गया था। जो कि फ्यूल लेकर बुरहानपुर पहुंच गए हैं।

Hit and Run Case Protest: इंदौर में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक, ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दिया अपना समर्थन

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर कतार में निकले इन सभी टैंकर के साथ एसआई और गार्ड भी चल रहे थे। बता दें कि कलेक्टर ने बुरहानपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अनुरोध पर रईपुरा के गुरुसिख फ्यूल से सोमवार रात 11 बजे इन सभी टैंकर्स को रवाना किया था

कलेक्टर जनसुनवाई में बिजली गुलः अंधेरे में पीड़ितों की शिकायत सुनते नजर आये अधिकारी

गौरतलब है कि हिड एंड रन के नए कानून का विरोध प्रदेश में लगातार जारी है। ड्राइवर संघ सड़कों पर उतरकर इस काले कानून को वापस लेने की मांग में कर रहे हैं। जिसका असर सामान्य जनता पर पड़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कल से ही फ्यूल पंपों पर पेट्रोल-डीजल डलवाने वाले लोगों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है।

Hit and Run Case Protest: MP में ड्राइवरों की हड़ताल का दूसरा दिन, वाहनों के पहिए थमे, पेट्रोल पंपों पर लगी लोगों की भीड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus