मोसीम तड़वी, बुरहानपुर/संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में वन चौकी से बंदूक लूटने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 से अधिक आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से अब भी दूर है। वहीं पुराने मामले में एक अन्य आरोपी को अरेस्ट किया गया। सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर विदिशा जिले में अवैध हथियार के साथ एक युवक को दबोचा गया है।

बुरहानपुर वन चौकी से बंदूक लूट का मामला

बीते 28 नवंबर की देर रात बुरहानपुर नेपानगर के बाकड़ी वन चौकी से 17 बंदूक और 600 से अधिक कारतूस की लूट हुई थी। मामले में पुलिस ने बंदूक और कारतूस बरामद कर लिया था। इस मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एमपी में तेंदुए की मौत: कल रोड पार करते नजर आया था तेंदुआ, ग्रामीणों ने बरसाए थे पत्थर, जांच में जुटा वन अमला

जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि नावरा रेंज के बाकड़ी वन चौकी से बंदूक और कारतूस लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डकैती के तीनों आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 10 से अधिक आरोपी फरार है। पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

अवैध कट्टे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

विदिशा कोतवाली पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। टीआई आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक परिणय गार्डन के पास देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।

MP में फिर खून से लाल हुई सड़क: तीन बाइक आपस में भिड़ी, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 घायलों में एक की हालत गंभीर

आरोपी का नाम अंकित धाकड़(उम्र 24) बताया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus