बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में डायरिया (Diarrhea) से मौत के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड पर है। SDM, नायब तहसीलदार ने बाजार का औचिक निरीक्षण किया। खाद्य सामग्री, होटल, चाइनीस आउटलेट, पानी पूरी, और शरबत ठेले का जांच किया गया। बासी खाद्य सामग्री और दूषित पानी मिलने पर उसे नष्ट किया गया है। इसके अलावा विक्रेताओं से जुर्माना भी वसूला गया है।

शहर के आधा दर्जन से ज्यादा वार्डों में इन दिनों डायरिया पैर पसारे हुआ है। वहीं अब तक 2 से 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब प्रशासन भी नींद से जाग गई है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने अधिसूचना जारी की है, जिसमें भोजनालयों, होटलों, ढाबों पर खुले में खाद्य सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बीच एसडीएम पल्लवी पौराणिक और नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौहान ने बाजारों को औचक निरीक्षण किया है।

बुरहानपुर में डायरिया से बुजुर्ग की मौत: कांग्रेस नेता का आरोप- निजी कंपनी के गंदे पानी से फैली बीमारी, FIR की मांग

निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री, होटल, रेस्टोरेंट, चाइनीस और पानी पूरी सहित शरबत ठेले पर बासी खाद्य सामग्री और दूषित पानी मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से नष्ट करवाया गया। साथ ही कई विक्रेताओं पर स्पॉट फाइन लगाकर जुर्माना वसूला गया है। एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने दुकानदारों को शुद्ध पानी और ताजी सामग्री विक्रय करने की हिदायत दी है।

बुरहानपुर में डायरिया का कहर: चिल्ड्रन वार्ड में दो बच्चों की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H