मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर इछावर हाईवे पर गड्ढे जान के दुश्मन बन गए है। दरअसल, बाइक चालक गड्ढे से बचने के चक्कर में ट्रक में जा घुसा। इस घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे खंडवा सांसद ने अपना वाहन रोककर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा।

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। कहीं तेज रफ्तार के कहर से दुर्घटनाएं हो रही है तो कहीं गड्ढे लोगों की जान के दुश्मन बने हुए है। ताजा मामला बुरहानपुर जिले से सामने आया है। जहां इंदौर इछावर हाईवे (Indore Ichhawar Highway) पर गड्ढे की वजह से बाइक चालक ट्रक में जा घुसा।

MP में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से युवती और वृद्धा की मौत, कई यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि बाइक चालक गड्ढे से बचने के चक्कर में सीधा ट्रक में जा घुसा। इस घटना में बाइक की परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं रास्ते से गुजर रहे खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपना वाहन रोककर नीचे उतरे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

MP Road Accident: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, 4 घायल, अनूपपुर में बाइक सवार की मौत, दमोह में बस पलटने से यात्री घायल

आपको बता दें कि रईपुरा के पास बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते है। सड़क में बने गड्ढों से बचते-बचाते समय वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठते है। जिसकी वजह से दुर्घनाएं होती है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।

MP Road Accident: बस ने आयशर को मारी टक्कर, शटर तोड़कर दुकान में घुसी, Bus के केबिन में फंसे 2 यात्री, 10 से अधिक घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus