मोसिम तड़वी, बुरहानपुर । मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव का बुरहानपुर से एक गहरा नाता है। सीएम की मुंह बोली बुआ रामचंद्र नागोरी बुरहानपुर जिले में रहती हैं। जब भी मोहन यादव बुरहानपुर आते हैं तो उनके घर जरूर पहुंचते हैं। इतना ही नहीं उनके हाथ से बनी हुई खिचड़ी और कचौरी खाकर ही वह अपना आगे का सफर तय करते हैं। कल सोमवार को जैसे ही सीएम पद की घोषणा हुई तो उनकी मुंह बोली बुआ उन्हें टीवी पर देखकर उत्साहित हो गईं थी।
नए CM के साथ नई ब्यूरोक्रेसी: होंगे बड़े बदलाव, मुख्य सचिव की रेस में शामिल ये सीनियर अधिकारी
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मोहन यादव की मुंह बोली बुआ स्वरूप रामचंद्र नागोरी ने कहा कि हमारे पारिवारिक संबंध हैं। मोहन यादव मुझे बुआ कहते हैं और जब भी वह बुरहानपुर आते हैं मेरे घर जरूर आते हैं। मेरे हाथ से बनी हुई खिचड़ी और कचौरी उन्हें बहुत पसंद है। वह जब-जब मेरे घर आए हैं उन्होंने खिचड़ी और कचौरी खाई है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, मुझे बहुत खुशी है। अगर वह सीएम होते हुए भी बुरहानपुर आएंगे तो मुझसे मिलने जरूर आएंगे। बता दें कि जिले के राजपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मुंह बोली बुआ नमकीन दुकान का संचालन करती हैं।उनके यहां की सबसे छोटी कचौरी बहुत लोगों को पसंद है।
मोहन यादव के CM बनने पर कमलनाथ का बयान, कहा- विपक्ष अपना काम करेगा और…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus