मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों (students) के खाते में 330 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। सिंगल क्लिक के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में राशि डाली गई। वहीं स्वर्गीय पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की मूर्ति का अनावरण भी किया है।

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुरहानपुर (Burhanpur) के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) के गृह नगर शाहपुर पहुंचकर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद बाजार शाहपुर में आम सभा को संबोधित किया।

बड़ी खबर: MP स्कूल शिक्षा मंत्री ने माना पेपर लीक हुआ, इंदर परमार बोले- थाने से स्कूल पहुंचने के बीच हुआ ऐसा, कांग्रेस ने मंत्री का मांगा इस्तीफा, MLA कुणाल बोले- घोटालों का प्रदेश बन गया है एमपी

इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने बुरहानपुर से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post-Matric Scholarship Scheme) के तहत 2.90 लाख विद्यर्थियों के खाते में 330 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) समेत कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।

MP Congress: कांग्रेस ने 2 को दिखाया बाहर का रास्ता, पूर्व शहर अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्षद 6 साल के लिए निष्कासित, 12 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

सीएम शिवराज सिंह ने यहां 11 करोड़ से अधिक की लागत के 4 विकास कार्यों का लोकार्पण और 69.75 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आजीवन मिशन (Rural Livelihood Mission) की महिलाओं को ट्रैक्टर और स्कूटी की चाबी (tractor and scooty key) भी सौपेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus