बुरहानपुर/उज्जैन/खंडवा। बुरहानपुर में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महमूद अंसारी और पूर्व पार्षद कलीम पहलवान पर पुलिस ने  2-2 हजार रुपए इनाम घोषित किया है. आरोपियों के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं.

प्रैंक वीडियो की आड़ में छेड़छाड़! छात्राओं की शिकायत पर दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और लैपटॉप जब्त

ठग गिरोह का खुलासा, नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

इधर, खंडवा पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 2021 में खंडवा के एक व्यापारी से इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 15 लाख 91 हजार रुपए की ठगी की थी.  पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख रूपए नकद , 22 ATM कार्ड, 20 से ज्यादा सिम कार्ड, मोबाइल और बैंक पासबुक बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, 12 आरोपी गिरफ्तार, इधर प्रशासन ने चार करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमणमुक्त

हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास

उज्जैन के जिला न्यायलय ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाया है. प्रॉपर्टी विवाद में हुई हत्या के मामले में 4 आरोपियों को दोषी मानते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जिन आरोपियों को दोषी करार दिया है उनमें फ्रीगंज क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित दूध व्यवसायी भी शामिल है.

बता दें कि 2009 में एडवोकेट नलिन शर्मा की एक्सीडेंट में मृत्यु हुई थी. जांच के दौरान एक्सीडेंट की घटना हत्या के षड्यंत्र में तब्दील हुई थी. दरअसल, दूध व्यापारी ने षड़यंत्र पूर्वक हत्या करवाई थी. जिला न्यायालय ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा और 80 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है.

इसे भी पढ़ें-  CBN की कार्रवाईः लाखों रुपए कीमत की अफीम की खेती का भंडाफोड़, आरोपियों की तलाश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus