मोसीम तड़वी बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के आरक्षक राजेश खरे को शराब पीकर सरकारी वाहन से युवती को टक्कर मारना और टीआई के गिरेबान पर हाथ डालना महंगा पड़ गया. एसपी राहुल कुमार (SP Rahul Kumar) ने शराबी आरक्षक राजेश खरे को सस्पेंड (suspended) कर दिया है.

दरअसल बुरहानपुर जिले में पदस्थ आरक्षक राजेश खरे आज दिन पर काफी चर्चा में रहा है. आरक्षक राजेश खरे शराब (Drunk constable) पीकर निर्भया वाहन चला रहा था, तभी शराबी आरक्षक ने सामने से आ रही कार सवार युवती को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. शराबी आरक्षक ने युवती के साथ बदसलूकी भी की है.

‘जिस्म के भूखे भेड़िये’: 5 वर्षीय मासूम से 50 साल के अधेड़ ने किया रेप, पांच रुपये का लालच देकर बुलाया था घर के अंदर

मामला यही नहीं थमा. शराबी आरक्षक राजेश खरे को जब लालबाग पुलिस (Lalbagh Police) मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, तब उसने लालबाग टीआई के गिरेबान पर हाथ तक डाल दिया. टीआई के साथ हाथापाई करने लगा. उस दौरान लालबाग थाने के पुलिस जवान भी मौजूद थे. शराबी आरक्षक ने अश्लील भाषा का भी उपयोग किया.

शराबी आरक्षक का मेडिकल कराने के लिए पुलिस जवानों और खुद टीआई को पकड़ना पड़ा, तब जाकर आरक्षक ने मेडिकल करवाया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरक्षक राजेश खरे को सस्पेंड कर दिया है. एसपी राहुल कुमार ने सीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. जांच पूरी होने के बाद राजेश खरे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

गौमाता की हत्या: शिप्रा ओवर ब्रिज के नीचे मिले कई गायों के कटे सिर, हिंदू संगठनों ने किया चक्काजाम, इधर तेज रफ्तार वाहन के रौंदने से 8 गाय की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus