मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur) में बाघ (Tiger) ने एक किसान पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई। किसान दो दिन से लापता था। आज जंगल में उसका आधा शव बरामद किया गया है। वहीं टाइगर ने एक बैल पर भी अटैक कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मामला नेपानगर (Nepanagar) के ग्राम गोंद्री का है। जहां देड़तलाई निवासी किसान पर बाघ ने हमला (Tiger Attack) कर दिया। जिससे किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं बाघ ने मृतक के शव को आधा खा भी लिया। बताया जा रहा है कि किसान बीते दो दिनों से घर से लापता था। आज देड़तलाई के जंगल में किसान का आधा शव मिलने से हड़कंप मच गया।

खून से सनी MP की सड़कें: 8 जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, 35 से अधिक घायल, कहीं उजड़ा पूरा परिवार, तो कहीं सगे भाई और बहन की गई जान, जिम्मेदार कौन ?

बाघ ने एक बैल (Ox) को भी अपना निशाना बनाया है। बैल के गर्दन पर अटैक कर उसे लहूलुहान कर दिया। वहीं देड़तलाई के खेतों में बाघ का घूमते हुए वीडियो (Video) भी सामने आया है। सूचना के बाद वन मंडल अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

MP में एक साल में 4567 मजदूरों ने की आत्महत्या: मजदूर बोले- जेब खाली और काम भी नहीं मिलता, तब सुसाइड करते हैं, कार्मिक संगठन ने कहा- न भत्ता मिला न पेंशन, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus