मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अपने ही लोग जमीन के लिए अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की बर्दाश्त का इम्तिहान न ले, कुछ सख्त कदम उठाया जाए और कुछ ऊंच-नीच हो जाए तो सरकार दोषी नहीं होगी।
दरअसल, प्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur) के जंगलों में अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) किया जा रहा है। इसे लेकर वन मंत्री विजय ने कहा कि जंगल काटने कोई विदेश से लोग नहीं आ रहे हैं। ये हमारे ही अपने लोग जमीन पर अतिक्रमण कर रहे, जंगल को नुकसान पहुंचा रहे है। इतना ही नहीं जब रोकने जाते है तो जान से मारने और मरने को आतुर हो जाते है। ऐसी परिस्थियों में हमें जनता का सहयोग चाहिए।
मंत्री ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार की बर्दाश्त का इम्तिहान न ले, कुछ सख्त कदम हो जाए और कुछ ऊंच-नीच हो जाए तो सरकार दोषी नहीं होगी। बंदूक के बल पर जंगल की सुरक्षा समझ नहीं आई, बंदूक के बल पर देश के सुरक्षा समझ आती है। हम हमारे लोग पर बंदूक तान दे, हम हमारे ही हिंदुस्तान के आदिवासियों को गोली से उड़ा दें, हम नहीं चाहते। ऐसा होना भी नहीं चाहिए, लेकिन आखिर कब तक।
विजय शाह ने कहा कि समाज और प्रेस को भी समझाना होगा। लंबे समय से नेपानगर क्षेत्र (Nepanagar) के जंगलों में अंधाधुन कटाई हो रही है। कई बार पुलिस और वन कर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने हमला भी किया है। जंगल काटकर जमीन हड़पने की ये जो नीति है वह समाज और देश के लिए अच्छी नहीं है। इसके दुष्परिणाम अच्छे नहीं है। हम प्रेस का सहयोग चाहते है और जनता को समझाना चाहते है। भगवान न करे कि सरकार को कभी सख्त कदम उठाना पड़े।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक