मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि वन विभाग की चौकी से बूंदक लूट ली। जानकारी के मुताबिक वन कर्मचारियों से 17 बंदूकें लूटकर भाग गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

MP: इस जिले में एक साथ 8 सचिव निलंबित, पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज

घटना नेपानगर के नावरा वन परिक्षेत्र की बाकड़ी वन चौकी का है। जहां सोमवार देर रात चौकीदार के साथ हाथापाई कर बंदूकें लूट ले गए। अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए कई संभागों से नेपानगर और आसपास की चौकियों में वन विभाग की टीम कल रात से रुकी हुई है।

BHOPAL NEWS: राजधानी को मिले 300 महिला समेत 1031 नए आरक्षक, अब मेडिकल संचालक प्रतिबंधित दवाइयों का रखेंगे रिकॉर्ड, नर्मदा पाइप लाइन फूटने से जल संकट

वन चौकी से बंदूकों की लूट के बाद मौके का निरीक्षण करने के लिए आईजी, राजस्व कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे। अतिक्रमणकारियों की तलाश करने के लिए कलेक्टर, एसपी ने 4 टीमें बनाई है। बताया जा रहा है कि बाकड़ी वन चौकी में पिछले 2 महीने से अतिक्रमणकारियों ने आतंक मचा रखा है। हथियारबंद अतिक्रमणकारी सीवल के जंगल में घूम रहे है।

वहीं निरीक्षण करने पहुंचे एसपी, कलेक्टर का कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को अतिक्रमणकारियों ने रोकने की कोशिश की। रास्ते से जा रहे मीडियाकर्मियों को देख अतिक्रमणकारियों ने कहा इनको पकड़ों ये भी वहीं से आ रहे है। इसके बाद मीडियाकर्मी अपने वाहनों से जान बचाकर भागे।

बता दें कि घागरला, सीवल, बाकड़ी, साईखेड़ा के जंगल में अंधाधुन कटाई हो रही है। ग्रामीणों ने जंगल बचाने के लिए कल ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus