मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में ओलावृष्टि से तबाह हुई केला फसलों के प्रभावित किसानों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से बैंक खाते में मुआवजा (compensation to banana crop farmers) राशि दी थी। इसे लेकर किसानों में आक्रोश है। दरअसल, उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर सैकड़ों किसान मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उनका कहना है कि सही मुआवजा राशि नहीं मिला तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला है।
जिले के धमनगांव, बमबाड़ा, लोनी पाटौंडा, हसीनाबाद राजोरा के 100 से अधिक किसान शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। धमनगांव के किसानों ने पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सही तरीके से क्षतिपूर्ति का आंकलन नहीं हुआ। किसानों की केला फसल नुकसान का सही मुआवजा नहीं मिला, तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
कांग्रेस ने बोला हमला
इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता हेमंत पाटिल ने मुख्यमंत्री का आभार माना और हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि 4 हजार किसानों को मुआवजा देकर एक हजार किसानों के साथ छलावा किया है। आकड़ों की जादूगरी आपके शासन में हुई है, कई किसानों को केला फसल नुकसान के क्षतिपूर्ति का सही तरीके से सर्वे नहीं हुआ और उन्हे उसका लाभ नहीं मिला।
उचित मुआवजा नहीं मिला, तो करेंगे वापस
हेमंत पाटिल ने सीएम से निवेदन कर कहा कि किसानो के साथ आकड़ों की जादूगरी न करें और किसानो को पूरा मुआवजा देने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि नुकसान का उचित मुआवजा नहीं दिया तो मिला हुआ मुआवजा वापस कर देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक