मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्टार कंपनी के चैनल कॉपीराइट कर अपने चैनल के माध्यम से प्रसारित करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में रॉयल केबल नेटवर्क के संचालक पर कॉपीराइट अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता स्टार कंपनी के सरफराज अली ने बताया कि रॉयल डिजिटल केबल नेटवर्क द्वारा स्टार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से बिना लाइसेंस लिए अपने चैनल के माध्यम से कॉपीराइट करते हुए स्टार के चैनलों का प्रसारण किया जा रहा था। इसे लेकर कोतवाली थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने FIR दर्ज की।

MP CRIME : ‘जुर्म से मोहब्बत’ करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की 8 बाइक बरामद, इधर अवैध खनन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

इस मामले में एसपी राहुल कुमार ने बताया कि स्टार कंपनी की ओर से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद सीएसपी द्वारा जांच की गई। जांच में सामने आया की रॉयल केबल द्वारा स्टार के कॉपीराइट चैनल चलाए जा रहे है। इस पर पुलिस ने रॉयल डिजिटल केबल नेटवर्क के संचालक दीपक पाटीदार पर कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 37, 51, और 63 में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

MP: आरक्षक की पिटाई, नशे में धुत युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, इधर पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे को जमकर पीटा, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus