मोसिम ताड़वी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. शिवाजी जयंती पर निकली शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों की ओर से पथराव किया गया. पत्थरबाजी में दोनों गुटों के लोगों को चोटें आई है. पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों के 6-6 लोगों पर केस दर्ज किया है, जबकि इलाके में 200 से अधिक पुलिस और एसएएफ के जवानों को तैनात किया गया है. पूरा मामला पातोंडा गांव का है.

दरअसल, जिले के पातोंडा गांव में शिवाजी जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पत्थराव कर दिया. जिसके बाद कुछ ही देर बाद गांव के गलियों में पत्थर की बरसात हो गई. इस दौरान दो पक्षों के लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता से स्थिति को कंट्रोल किया.

मप्र में बढ़ेगी ‘स्पीड किंग’ चीतों की संख्या: दक्षिण अफ्रीका से हर साल मिलेंगे 12 चीते, इन दो अभयारण्य में छोड़ने की बनी प्लानिंग

पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों के 6-6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. तनाव के माहौल को देखते हुए प्रशासन ने गांव में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और एसएएफ के जवानों को तैनात किया है. इस दौरान एसपी राहुल कुमार लोढा और एसडीएम दीपक चौहान मौजूद रहे. वहीं ग्रामीणों को घर के अंदर रहने की अपील की गई है. बाहर निकालने पर पुलिस और जवान ग्रामीणों से सख्ती दिखा रही है. प्रशासन के इस कदम के बाद अब गांव में शांति का माहौल बना हुआ है.

MP: धार में हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग, ट्रक भी चपेट में आया, खंडवा में आग लगने से दुकानें जलकर खाक, भिंड में शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट, 12 से अधिक झुलसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus