बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां सरकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है। बीती रात अज्ञात चोरों ने एसडीएम कार्यालय (Theft in SDM office) के ताले तोड़कर कर लैपटॉप उड़ा ले गए। एसडीएम ऑफिस में हुई चोरी की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि SDM ऑफिस से लैपटॉप चोरी का मामला सामने आया है। केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
फर्जी नामांतरण मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
इधर, बुरहानपुर में तहसीलदार की शिकायत पर फर्जी नामांतरण करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
दरअसल, आरोपियों ने तहसीलदार की फर्जी सील साइन कर नामांतरण के फर्जी दस्तावेज बनाए थे। मामले की जानकारी लगते ही तहसीदार रामलाल पगारे ने इसकी जांच करवाई। जिसमें एक साल में 42 प्रकरण फर्जी पाए गए। इसके बाद तहसीलदार ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने में आवेदन दिया था।
MP के इस गांव में नहीं बेचा जाता दूध, केवल शुद्ध घी बेचने की ‘इजाजत’, पढ़िए पूरी खबर
तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों पर केस दर्ज किया था। आज कोतवाली पुलिस ने फरीद अहमद को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले में अभी भी दो आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक