अब्दुल समद, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खिरकिया से हरदा आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में 25 यात्री सवार थे। घायलों को फ़ौरन जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

MP NEWS: आम के पेड़ से लटक कर दी जान, इस वजह से परेशान था युवक, परिजनों ने जताई ये आशंका

पूरी घटना हरदा के कांकरिया ग्राम के नजदीक की है। बताया जा रहा है कि जम्भ शक्ति कम्पनी की बस खिरकिया से होकर हरदा जा रही थी। बस की रफ़्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से ड्राइवर बस रोक नहीं पाया और ये भयानक हादसा हो गया। आस-पास के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

महंगाई पर सियासत: रागिनी नायक ने गैस सिलेंडर पर माला डालकर दी श्रद्धांजलि, कहा- उज्जवला योजना रसोई की शोपीस बन गई है

वहीं हादसे के बाद वाहन चालक और कंडक्टर घटनास्थल से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश की जा रही है। बस हादसा किस वजह से हुआ और इसमें किसकी लापरवाही थी यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।