शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कल नामांकन की आखिरी तारीख है। शुक्रवार को भाजपा के दिग्गज नेता सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का नामांकन दाखिल करवाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

बुधनी विधानसभा सीटे से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। कल शुक्रवार को रमाकांत भार्गव नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव रोड के साथ चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘5 साल से गायब सांसद फिर…’ रमाकांत भार्गव के गायब होने का पोस्टर वायरल, क्या बीजेपी का बिगड़ेगा खेल ?

आपको बता दें कि एमपी की दो विधानसभा सीटें पर उपचुनाव होने है। सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। बुधनी में अब तक 5 अभ्यर्थियों ने 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन से पंडित प्रदीप मिश्रा ने की मुलाकात, उज्जैन में संतों को स्थाई आश्रम बनाने के निर्णय पर जताया आभार

एमपी उपचुनाव का कार्यक्रम

  • नामांकन प्रक्रिया शुरू – 18 अक्टूबर
  • नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख – 25 अक्टूबर
  • नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी – 28 अक्टूबर
  • नाम वापसी की अंतिम तारीख – 30 अक्टूबर
  • मतदान (वोटिंग) – 13 नवंबर
  • मतगणना (वोटों की गिनती) – 23 नवंबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m