राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में उप चुनाव प्रचार का शोर शाम 6 बजते ही थम गया। अब सभी प्रत्याशी और समर्थक डोर टू डोर जाकर वोट अपील ही कर सकेंगे। इसी के साथ कल से मतदान खत्म होने तक आसपास के इलाकों की शराब दुकानें भी बंद रहेंगी।  

बता दें कि बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने वाले हैं। 13 नवंबर को 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर अपना जन प्रतिनिधि चुनेंगे। वहीं, 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। 

बुधनी विधानसभा
कुल मतदाता- 2 लाख 76 हजार 799

विजयपुर विधानसभा
कुल मतदाता- 2 लाख 54 हजार 817

गौरतलब है कि बुधनी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य को टिकट दिया है। विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने रामनिवास रावत तो वहीं कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।

विजयपुर-बुधनी विधानसभा उपचुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री- 12 जनसभा, 3 रोड शो

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष- 12 जनसभा, 3 रोड शो

शिवराज सिंह चौहान- 11 जनसभा, 1 रोड शो

प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह- 1 जनसभा, 1 रोड शो

नरेंद्र सिंह तोमर- 3 जनसभा, 1 रोड शो, 50 से अधिक नुक्कड़ सभा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m