सुनील जोशी, अलीराजपुर। अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट आदिवासी बहुल क्षेत्र है। लिहाजा यहां जीत का रास्ता आदिवासी गलियों से ही गुजर कर जाता है। ऐसे में सभी दल आदिवासियों को साधने में लगे हुए हैं। मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि विश्राम जोबट में एक आदिवासी के घर पर किया।

कठ्ठीवाड़ा विकास खंड के काबरिसेल गांव में रहने वाले भारचंद भूरिया के घर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि विश्राम किया। भूरिया परिवार को जब इस बात कि जानकारी लगी कि सूबे के मुखिया उनके मेहमान बनने जा रहे हैं तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

काबरिसेल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि 11बजे तक ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं जानी। वहीं उन्होंने कहा कि मैं अपने भानु भाई के यहां रुका हूं। यहां की परंपरा और संस्कृति और गांव में रहने का आनंद और सौभाग्य बताते हुए सीएम ने कहा कि मैं अपने परिवार के बीच में रुका हूं और मुख्यमंत्री बना हूं इनकी सेवा ओर जनता के कल्याण के लिए ही। चौपाल लगाकर बैठे मुख्यमंत्री इस दौरान ग्रामीणों से बात करके ठहाके लगाते हुए भी नजर आए।