सुधीर दंडोतिया,भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रिमंडल के मंत्रियों के विभागों की तस्वीर साफ हो चुकी है। वहीं विभागों के बंटवारे की कुछ बड़ी बातें सामने आई है।

1.पिछले मंत्रिमंडल की तरह मुख्यमंत्री ने इस बार भी सामान्य प्रशासन और जनसंपर्क विभाग अपने पास रखा।
2. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को पिछली सरका की तरह इस बार भी वित्त विभाग सौंपा गया।
3. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के पास पूरा स्वास्थ्य विभाग ( लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा ) देकर उनका कद भी बढ़ाया गया पहले ये दोनों विभाग अलग अलग मंत्रियों के पास थे।
4. पिछली बार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह को जनजातीय कार्य और भोपाल गैस त्रासदी विभाग देकर उनका कद कम किया गया है।
5. कैलाश विजयवर्गीय के अनुभव को देखते हुए उन्हें नगरीय विकास और संसदीय कार्य जैसे अहम विभाग दिए गए हैं।
6. केंद्र सरकार का पूरा फोकस इस वक्त जमीनी स्तर पर अपनी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का है लिहाजा प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
7. इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी के काम करने के लिए 4 बार के सांसद रहे राकेश सिंह के अनुभव का फायदा लेने के लिए उन्हें लोक निर्माण विभाग जैसा अहम विभाग दिया गया है।
8. पूर्व सांसद राव उदय प्रताप को परिवहन और स्कूल शिक्षा जैसे जरुरी विभाग दिए गए हैं क्योंकि सीएम राईज स्कूल सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
9. तुलसीराम सिलावट को पिछली सरकार में किए कामों के सम्मान के तौर पर इस बार की तरह जल संसाधन विभाग दिया गया है।
10. एदल सिंह कंसाना को कृषि विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग देकर उनके कद में बढ़ोतरी की गई है।
11. सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय देकर विश्वास सांरग का कद बड़ा।
12. गोविंद सिंह राजपूत को पिछले कार्यकाल में अपने विभाग के आधुनिकरण का काम करने का फायदा मिला है,उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय देकर उनके कद में बढ़ोतरी की गई है।
13. प्रद्युम्न सिंह तोमर को पिछले कार्यकाल के नवाचार का फायदा मिला है इस बार भी उन्हें उर्जा विभाग ही दिया गया है।
14. पिछली बार के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परवार को इस बार एक साथ चार विभाग देकर उनके कद में बढ़ोतरी की गई है।
15. पहली बार मंत्री बनी कृष्णा गौर को पिछड़ा वर्ग आयोग में काम करने का फायदा मिला है उन्हें पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus