इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) में लल्लूराम डॉट कॉम (lalluram.com) की खबर का बड़ा असर हुआ है। खंडवा में युवक की मौत के मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने का निर्देश दिया है। वहीं सीएमएचओ ने इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश भी दिए है।

दरअसल, खंडवा के जिला अस्पताल (Khandwa District Hospital) में सुबह करीब 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर रामपुरा गांव निवासी सचिन पर अचानक मधुमक्खियों (Honey bee) ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले के बाद सचिन घबराहट में तीसरी मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई। बताया गया कि सचिन की पत्नी अस्पताल में भर्ती है और रात में ही डिलीवरी (delivery) हुई और बेटे को जन्म दिया है।

लापरवाही ने ली जान! जिला अस्पताल में मधुमक्खियों का अटैक, हमले से बचने युवक ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शरद हरणे इस घटना पर दुख जताया है। वहीं लापरवाही के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर से मधुमक्खियों का छत्ते हटाने का निर्देश दिया है। वहीं सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिए है।

Indore में पुलिस हिरासत से भागे नाबालिग की मौत: रेलवे ट्रैक पर मिली बॉडी, DCP ने ASI और संतरी को किया निलंबित, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus