रणधीर परमार, छतरपुर/ दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। शादी समारोह में आए 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना ईशानगर थाना क्षेत्र के परापट्टी गांव की है। दोनों तालाब में नहाने गए थे, उसी दौरान गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरु कर दी है।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान: उमरिया ने कहा- टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की…

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

इधर, सागर (Sagar) जिले में देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजयावा। जानकारी अनुसार, मंगलवार को देवरी के बीना तिराहा बाईपास एक मारुति कार और बाइक की रोड क्रॉस करते वक्त जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे कार चालक की दबने से मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। वहीं बाइक सवार करीब 30 मीटर दूर जा गिरा और उसने भी दम तोड़ दिया।

कांग्रेस में शामिल होने की ‘सजा’! अब माउंटेनियर मेघा परमार को सांची ने ब्रांड एंबेसडर से हटाया

कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे, जो राहतगढ़ से नरसिंगपुर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवरी पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना में सुनीता पिता राजकुमार ताम्रकार उम्र 60 वर्ष को सिर में चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

होटल में लगी आग, जिंदा जला मालिक: चाय बनाते समय भट्टी से उठी लपटों की चपेट में आया, मौके पर तोड़ा दम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus