रणधीर परमार, छतरपुर। हिंदुओं की घर वापसी की कोशिश कर रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के गढ़ में जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। छतरपुर जिले (Chhatarpur) में पाटन गांव में हिंदू परिवारों को लालच देकर ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ पर मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बमीठा थाना इलाके के पाटन गांव का है। आरोप है कि कई हिन्दू परिवारों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उन पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मिशनरी से जुड़े लोग पिछले 20-25 दिन से लगातार सक्रिय होकर घरों में हिंदुओं को सामूहिक रूप से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को पुलिस और हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुँचे तो ईसाई मिशनरी के प्रचारक बाकायदा लखन कुशवाहा के घर में करीब 50 महिलाओं और पुरुषों को इकट्ठा कर यीशु के भजन और प्रार्थना करते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म के ग्रंथ सहित धर्म से जुड़ी सामग्री बरामद की है।
अस्पताल में स्ट्रेचर पर आराम फरमा रहे कुत्ते: डॉक्टर-स्टाफ नदारद, मरीजों को नहीं मिल पा रहा इलाज
4 सप्ताह से लगातार सक्रिय थे प्रचारक
ग्रामीणों ने बताया कि ईसाई मिशनरी के प्रचारक गरीब लोगों को प्रलोभन लेकर अगरबत्ती और धूप बत्ती लगाकर प्रार्थना और भजन कराते थे। ये लोग पिछले 20 से 25 दिन से लगातार गांव में सक्रिय थे।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने स्थानीय युवक सत्येंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट पर आरोपी यशपाल सिंह, धर्म पाल सिंह, कल्पना सोनी और ऊषा पाल सिंह के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक